Bihar News: नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; अर्ध निर्मित मकान में मिला शव

नालंदा में शनिवार को संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा मोहल्ले के रहने वाले घनश्याम पासवान के 19 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में की गई है। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के संबंध में मृतक के भाई राजा ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसका भाई घर आया और करीब 7:00 बजे किसी के फोन आने की वजह से वह घर से बाहर चला गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी। मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा। खोजबीन के क्रम में शनिवार की सुबह शव एक अर्ध निर्मित मकान में पड़ा हुआ मिला। पढ़ें;रिटायर्ड पुलिस की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद पुलिस जांच में जुटी परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि युवक की हत्या कर उसके पास से मोबाइल और पैसे लूट लिए गए हैं। मुंह से सफेद झाग निकल रहा है जिससे यह अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि कोई जहरीला पदार्थ युवक को देखकर उसकी हत्या की गई है। अर्ध निर्मित मकान में खून के छीटें और युवक का टीशर्ट पड़ा हुआ है। राहुल शुक्रवार की शाम ही अपने घर लौटा था। वह बाढ़ में रहकर झूला कंपनी में काम करता था। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं वहीं परिजनों की चित्कार गूंज रही है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; अर्ध निर्मित मकान में मिला शव #CityStates #Crime #Bihar #Patna #NalandaNews #NalandaViralNews #NalandaLatestNews #NalandaHindiNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #SubahSamachar