Bihar News: नालंदा के फ्लाईओवर में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो और मारुति की टक्कर, कई घायल

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा फ्लाईओवर पर बुधवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। रजौली-बख्तियारपुर फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो और मारुति कार के बीच हुई भीषण टक्कर में मारुति कार में आग लग गई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, समय रहते कार सवारों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा एकतरफा परिचालन के दौरान हुआ। फ्लाईओवर पर फिलहाल एक तरफ से ही वाहनों का परिचालन किया जा रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मारुति कार में तुरंत आग लग गई। यात्रियों ने जान बचाने के लिए तत्काल वाहन से कूदकर बाहर निकलने का प्रयास किया। सभी यात्री आग की लपटों से तो बच गए, लेकिन टक्कर के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के लोगों ने घायलों को बचाने की कोशिश की। पढे़ं:बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने यातायात व्यवस्था को संभाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नालंदा के फ्लाईओवर में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो और मारुति की टक्कर, कई घायल #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar