Rohtak News: नैनीताल ने बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 8 विकेट से हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

रोहतक। लक्ष्मी बसेरा के शानदार 42 रन की नाबाद पारी की बदौलत कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के खेल परिसर में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) के अंतर्गत वीरवार को प्रतियोगिता के तीन मुकाबले खेले गए।गढ़वाल विश्वविद्यालय 19 ओवर में 74 रन बनाकर आउट हाे गई। रोशनी ने 21 गेंदों में 16 रन बनाए। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की नंदिनी शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने यह लक्ष्य 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्मी बसेरा ने 47 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली।दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 7 विकेट से हराया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 57 रन बनाए। इसमें मानक ने 23 रनों का योगदान दिया।मैच में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से निकिता और ललिता ने शानदार गेंदबाजी की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने 8.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। सोनल ने 22 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।तीसरे मुकाबले में जीएनडीयू अमृतसर की टीम ने एलपीयू फगवाड़ा को 25 रनों से हराया। इस अवसर पर निदेशक खेल डॉ. शकुंतला बेनीवाल, सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल, क्रिकेट कोच मुकेश गोयल, अंपायर भैरव दत्त, अमित चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।बाक्सआज पहला सेमीफाइनल मैच एमडीयू और शिमला के बीच होगाशुक्रवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच होंगे। पहला सेमीफाइनल मैच एमडीयू और एचपीयू शिमला के बीच व दूसरा मैच कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और जीएनडीयू अमृतसर के बीच खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: नैनीताल ने बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 8 विकेट से हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश #News #SubahSamachar