छावनी में तब्दील रहा नैनीताल: आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा, उस्मान के घर की तरफ बढ़ने से रोका तो...?

आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने के बाद गुस्साए लोग रुकुट कंपाउंड में आरोपी उस्मान के घर की ओर बढ़ने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें चीना बाबा चौराहे पर रोक लिया। कुछ लोग आंतरिक मार्गों से होते हुए उसके घर के समीप पहुंच भी गए। उन्होंने उस्मान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बुधवार रात ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने आक्रोशित लोगों से अनुरोध किया कि वे एक ही स्थान पर प्रदर्शन करें, साथ ही कानून का पालन करें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी कानून अपने हाथों में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उस्मान का ठेकेदारी का पंजीकरण हो निरस्त आक्रोशित लोगों ने लोक निर्माण विभाग के ईई रत्नेश सक्सेना से मुलाकात की। उनसे कहा कि उस्मान का ठेकेदारी का पंजीकरण निरस्त किया जाए। इसके साथ ही उस्मान को मिले कार्याें पर रोक लगाई जाए। सक्सेना ने भरोसा दिया कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बाद विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जाएगी। छावनी में तब्दील रहा नैनीताल शहर बुधवार रात हंगामे के बाद ही नैनीताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। देर रात ही पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। बृहस्पतिवार सुबह कोतवाली में एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। तल्लीताल डांठ से मालरोड, मल्लीताल बाजार, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, चीना बाबा चौराहा व आरोपी के घर के समीप रुकुट कंपाउंड में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। एसपी ने बताया कि दो कंपनी पीएसी व सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स भी है। शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। रास्ते से लौटे पर्यटक नैनीताल में लोगों के सड़कों पर उतरने की जानकारी लगते ही शहर के साथ ही संपर्क मार्गों पर भी पुलिस तैनात रही। हल्द्वानी, काठगोदाम, ज्योलीकोट व रूसी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलने व शहर में हंगामे की सूचना लगने के कारण कई पर्यटक वाहन आधे रास्ते ही लौट गए। हालांकि शहर आने वाले वाहनों को चेंकिंग के बाद शहर में इंट्री दी गई। किसी एक की गलती की सजा पूरे समाज को क्यों घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, लेकिन मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अपनी दुकान खुली रखी। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एकमात्र दुकान खुली देख उसके बाहर प्रदर्शन भी किया। अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि बच्ची के साथ घटना की वह निंदा करते हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विशेष समुदाय के एक व्यक्ति की गलती की सजा पूरे समाज को दी, जो न्यायोचित नहीं। उन्होंने तोड़फोड़ बेवजह मारपीट के विरोध में प्रतिष्ठान खोले रखा। इस घटना से भी व्यापारी आक्रोशित हैं, इसे बेवजह सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है। घटना की निंदा, मारपीट पर जताई नाराजगी अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने कोतवाली में एसपी व संयुक्त मजिस्ट्रेट से वार्ता की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति के कुकृत्य की वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने वीडियो मेसेज भी प्रसारित कर आरोपी का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की है। कहा कि यह गलत है कि एक व्यक्ति को आधार बनाकर एक समुदाय के लोगों के प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की जाए। जबकि उनकी कई पीढ़ियां इसी शहर में रही हैं। उन्होंने मामले में मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छावनी में तब्दील रहा नैनीताल: आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा, उस्मान के घर की तरफ बढ़ने से रोका तो...? #CityStates #Nainital #NainitalTodayNews #NainitalNews #UttarakhandNews #NainitalMisdeedNews #SubahSamachar