Prayagraj : 15 अगस्त को 160 वर्ष का हो जाएगा नैनी यमुना पुल, 44.46 लाख रुपये में हुआ था तैयार
ब्रिटिश हुकूमत के दौरान बना नैनी यमुना पुल शुक्रवार 15 अगस्त को 160 वर्ष को हो जाएगा। 160 वर्ष यह पुराना पुल आज भी पूरी तरह से जवान है। आने वाले समय में रेलवे द्वारा यहां 160 की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके लिए यह पुल पिछले दिनों ही फिट घोषित किया जा चुका है। हालांकि रेलवे द्वारा यमुना पर एक और पुल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है लेकिन वह तैयारी अभी कागजों में ही है। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग को जोड़ने वाला नैनी पुल देश के महत्वपूर्ण पुलों में शामिल है। अंग्रेज यह बात बखूबी जानते थे। इस वजह से वर्ष 1855 में ही उन्होंने यमुना पर पुल निर्माण की तैयारी शुरू की। हालांकि 1859 में ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसे तैयार होने में कुल छह वर्ष का समय लगा। तब इस पुल की कुल लागत 44.46 लाख रुपये आई। 15 अगस्त 1865 को यह पुल ट्रेन आवागमन के किलए खोला गया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी बताते हैं कि नैनी पुल आज भी पूरी तरह मजबूत है। हर रोज इस पुल से तकरीबन 150 ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। इस महत्वपूर्ण पुल का रेलवे द्वारा नियमित रखरखाव भी किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:42 IST
Prayagraj : 15 अगस्त को 160 वर्ष का हो जाएगा नैनी यमुना पुल, 44.46 लाख रुपये में हुआ था तैयार #CityStates #Prayagraj #YamunaBridgePrayagraj #NewYamunaBridge #NainiYamunaBridge #OldYamunaBridgePrayagraj #SubahSamachar