Mandi News: नैण तुंगा टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

मंडी। युवक मंडल बग्गी तुंगल की ओर से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब नैण तुंगा टीम ने जीता। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। 7 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ, जिसमें समाजसेवी राजेश कपूर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। रविवार को फाइनल मैच रॉयल फ्रेंड और नैण तुंगा टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल फ्रेंड की टीम ने 10 ओवर में 135 रन बनाए। इसमें विक्की ने 59 रन का योगदान दिया। नैण तुंगा टीम ने 7 विकेट रहते अंतिम गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन का योगदान दिया और अंतिम गेंद में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नैण तुंगा टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब #NainTungaTeamWonTheTitleOfCricketCompetition #SubahSamachar