कार्रवाई: नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर पैमाइश के लिए रुपये मांगने का आरोप, निलंबित, तहसीलदार करेंगे जांच

हाथरस तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर पर चकरोड की पैमाइश कराने के मामले में रुपये मांगने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने चालक को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। पैकवाड़ा निवासी कुलदीप ने तहसील में चकरोड की पैमाइश कराने के संबंध में शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर तहसील स्तर से कार्रवाई की जानी थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन चालक देवेंद्र उपाध्याय का वीडियो वायरल हुआ। यह वाहन चालक तहसील में संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात है। इस वायरल वीडियो में उक्त चालक शिकायतकर्ता से रुपये लेते हुए दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन आदेश जारी करते हुए एसडीएम सदर ने कहा है कि नायब तहसीलदार की आख्या के अनुसार सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में किसी व्यक्ति से तथाकथित रुपयों के लेन-देन के संबंध में फुटेज दिखाई दे रहे है, जिससे शासन तथा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उक्त प्रकरण संदिग्ध रूप से भ्रष्टाचार से संबंधित है। इस आधार पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्रकरण की जांच के लिए तहसीलदार सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कार्रवाई: नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर पैमाइश के लिए रुपये मांगने का आरोप, निलंबित, तहसीलदार करेंगे जांच #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #NaibTehsildarDriver #Rishwat #DriverSuspended #DriverDevendraUpadhyay #VideoViral #SubahSamachar