Nagaur: कांग्रेस का कलेक्टर को ज्ञापन, मूंग-मूंगफली खरीद में मनमानी और बीमा अनियमितताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं को लेकर नागौर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और किसानों ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नागौर विधानसभा प्रभारी नवनीत सिंह टुटेजा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि इस बार भारी बारिश के चलते मूंग की फसल में कालापन आ गया है, लेकिन सरकारी खरीद केंद्रों पर इसे आधार बनाकर मनमानी तरीके से खरीद से इनकार किया जा रहा है। कई किसानों को मंडी में मूंग बेचने के लिए टोकन तक नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं जिन किसानों को टोकन मिल गए हैं, उनकी फसल की खरीद तक नहीं हो रही है। इससे किसान हताश और परेशानी में हैं। बांगड़ा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि किसानों ने प्रीमियम जमा किया, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नागौर जिले में मूंगफली की पैदावार लगभग न के बराबर होती है, फिर भी बीमा कंपनियों ने मूंगफली फसल का बीमा दिखाकर प्रीमियम वसूल लिया। इसे स्पष्ट धांधली बताते हुए उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की जाए और दोषी अधिकारियों व बीमा कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें-Rajasthan:SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं हुई और बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुनाराम मेघवाल, दिलफराज खान, किशोर सिंह, लालचंद चावला, भानूप्रकाश सैनी, रामदेव, नारायण लाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा तो करती है, लेकिन जमीन पर हालात बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपये घोषित है, लेकिन खरीद ही नहीं हो रही, तो किसान जाए तो जाए कहां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 21:45 IST
Nagaur: कांग्रेस का कलेक्टर को ज्ञापन, मूंग-मूंगफली खरीद में मनमानी और बीमा अनियमितताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन #CityStates #Nagaur #Rajasthan #NagaurNews #SubahSamachar
