Kangra News: नगरोटा सूरियां में निकाला नगर कीर्तन

बरियाल (कांगड़ा)। गुरुद्वारा नगरोटा सूरियां में दसवें गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व 11 जनवरी को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में शनिवार शाम को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने भाग लिया। गुरु के पंज प्यारों की अगुवाई में यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा परिसर से शुरू होकर नगरोटा सूरियां बस अड्डे तक पहुंचा। संगत ने भक्ति भाव के साथ पालकी साहब के दर्शन किए और सेवा की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह सोहल ने बताया कि रविवार को विशेष रूप से आमंत्रित ढाडी जत्था गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर रस से भरे इतिहास और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालेगा। दोपहर के समय विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नगरोटा सूरियां में निकाला नगर कीर्तन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar