Kullu News: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर शहर में निकाला नगर-कीर्तन

कुल्लू। गुरु नानक देव के प्रकाश पर गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लू की ओर से मंगलवार को नगर-कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में गतका दलों ने खूब करतब दिखाए। शहर में निकले नगर कीर्तन से माहौल भक्तिमय हुआ। सुबह से अखाड़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा में संगत के जुटने का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर बाद नगर-कीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ। नगर कीर्तन में भव्य झांकी देखते ही बन रही थी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब अखाड़ा बाजार से आरंभ होकर ब्यासा मोड़, सरवरी, शीतला माता मंदिर होते हुए ढालपुर और फिर यहा से वापस गुरुद्वारा अखाड़ा बाजार में संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर संगत का स्वागत किया। इस दौरान गतका दलों द्वारा पारंपरिक सिख युद्ध कला का शानदार प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर संगत मंत्रमुग्ध हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर शहर में निकाला नगर-कीर्तन #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar