Nagaland: नगालैंड की सियासत में बड़ा बदलाव, एनडीपीपी और एनपीएफ के विलय का रास्ता साफ
नगालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने शनिवार को नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ विलय का प्रस्ताव औपचारिक रूप से पारित कर दिया। यह निर्णय पार्टी के छठे महाधिवेशन के दौरान लिया गया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिंगवांग कोन्याक, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग, मंत्री, विधायक और राज्य भर के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। कैपिटल कल्चरल हॉल में आयोजित इस अधिवेशन में देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टियों में से एक नगा पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले दोनों पार्टियों के विलय के प्रस्ताव पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सदन ने विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने प्रस्ताव के माध्यम से नगा हितों और नगा लोगों के व्यापक हित में विलय के प्रस्ताव का स्वागत किया और इसे मंजूरी दी। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने एनपीएफ के कदम को परिपक्व और सुविचारित बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह विलय नगा लोगों की आवाज और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मजबूत और एकीकृत क्षेत्रीय शक्ति का निर्माण करेगा। प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीपीपी, एनपीएफ के इस प्रस्ताव का स्वागत और स्वीकार करती है ताकि नागा जनजातीय हितों और नागा आंदोलन को मज़बूती मिल सके। पार्टी ने इस कदम को एक परिपक्व और दूरगामी रणनीति बताया और भरोसा जताया कि इससे क्षेत्रीय राजनीति को एक मज़बूती मिलेगी। एनडीपीपी ने स्पष्ट किया कि यह विलय नागा राजनीतिक मुद्दे के स्थाई समाधान में मददगार साबित होगा और एकजुट क्षेत्रीय राजनीतिक ताकत के रूप में जन-आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जा सकेगा। नेफ्यू रियो और कोन्याक को मिला समर्थन प्रस्ताव में कोन्याक और रियो के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा गया कि उनकी राजनीतिक समझदारी ने पार्टी को वर्तमान मुकाम तक पहुंचाया है। अधिवेशन ने दोनों नेताओं को विलय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया। यह प्रस्ताव एनडीपीपी के प्रस्ताव समिति के संयोजक केजी केन्ये और अन्य सदस्यों द्वारा पेश किया गया, जिसे हाथ उठाकर पारित किया गया। मंगलवार को होगा औपचारिक विलय एनडीपीपी और एनपीएफ का औपचारिक विलय 21 अक्टूबर यानी मंगलवार को एनपीएफ के आम अधिवेशन में होगा। इसी दिन एनपीएफ अपनी 63वीं स्थापना दिवस भी मना रही है। दोनों दलों के शीर्ष नेता इस बीच बंद कमरे में कई दौर की बैठकें कर रहे हैं ताकि ट्रांजिशन और नई टीम के गठन को अंतिम रूप दिया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:23 IST
Nagaland: नगालैंड की सियासत में बड़ा बदलाव, एनडीपीपी और एनपीएफ के विलय का रास्ता साफ #IndiaNews #National #Nagaland #Ndpp #Npf #SubahSamachar