VIDEO : बरेली में दो ट्रांसफार्मरों के केबल में लगी आग, बिजली आपूर्ति रही ठप

बरेली में होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम के अभियंता ताकत झोंके हुए हैं, लेकिन व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही। मंगलवार को इंदिरा पार्क और ईंट पजाया चौराहे के पास ट्रांसफॉर्मरों के केबल में आग लगने से आपूर्ति ठप हो गई। कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मरों में तेल डालने और लाइनों की मरम्मत के दौरान भी बिजली गुल रही। रामपुर गार्डन स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बनाए गए हेल्प डेस्क पर मंगलवार को भी फॉल्ट और ट्रिपिंग की शिकायत आती रहीं। दोपहर के समय इंदिरा पार्क के पास मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की एलटी लाइन जल गई। इधर, देर शाम ईंट पजाया के पास भी ट्रांसफॉर्मर के केबल में आग लग गई। ट्रांसपोर्टनगर फीडर पर जंपर बदलने के दौरान एक घंटा तक आपूर्ति बाधित रही। पुरानी जेल रोड पर लोकल फॉल्ट के कारण लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। आवास विकास मार्केट में बंच केबल चलते से तीन घंटा तक बिजली गुल रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 07:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली में दो ट्रांसफार्मरों के केबल में लगी आग, बिजली आपूर्ति रही ठप #SubahSamachar