तस्वीरें: ब्रज की काशी में गजब का शस्त्र कौशल...आकर्षण का केंद्र बने साधु; युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन
बटेश्वर को पांचवें कुंभ का दर्जा दिलाने के लिए पिछले 33 साल से मुहिम चला रहे महामंडलेश्वर बाबा बालकदास के नेतृत्व में शुक्रवार को तीसरा एवं आखिरी शाही स्नान हुआ। सुबह 8 बजे चारों संप्रदायों के संत एवं नागा अपने अखाड़ों से निकलकर तीर्थ की परिक्रमा में शामिल हुए। शौरीपुर बटेश्वर के देवालयों के दर्शन पूजन किए, घुड़सवार पुलिस के साए में विभिन्न आश्रमों पर पहुंचे, स्वागत सम्मान के साथ ही संतों ने अपने अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन किया। नगाड़े और बाजे की धुन पर किए गए हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखने वाले श्रद्धालु दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। करीब 7 किमी की परिक्रमा के बाद शिव मंदिर श्रृंखला के घाट पर पहुंचे। यमुना नदी में शाही स्नान के बाद ब्रह्मलाल जी महाराज की पूजा की गई। शाही स्नान के बाद बाबा बालकदास ने यमुना का आंचल मेला न करने का श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 10:05 IST
तस्वीरें: ब्रज की काशी में गजब का शस्त्र कौशल...आकर्षण का केंद्र बने साधु; युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन #CityStates #Agra #UttarPradesh #BateshwarFair #RoyalBath #NagaSaints #Akhara #WeaponDisplay #BabaBalkadas #FifthKumbh #SubahSamachar
