NABARD Job 2025: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, आज से भरें फॉर्म; जानें आवेदन के लिए योग्यता
NABARD Recruitment 2025: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 4 नवंबर 2025 को ग्रेड 'ए' भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में विभिन्न विषयों में सहायक प्रबंधक के कुल 91 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जरूरी योग्यता असिस्टेंट मैनेजर(RDBS): उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो जिसमें कम से कम 60% अंक हों। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% हैं। इसके अलावा मास्टर डिग्री, या सीए/सीएस/आईसीएआई की डिग्री, या प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी मान्य होगा। असिस्टेंट मैनेजर(विधि सेवा): उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ विधि स्नातक डिग्री (LLB) होनी चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% हैं। असिस्टेंट मैनेजर(प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा): उम्मीदवार सेना, नौसेना या वायु सेना में कम से कम 5 वर्ष की कमीशन प्राप्त सेवा का अनुभव रखने वाला अधिकारी होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:34 IST
NABARD Job 2025: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, आज से भरें फॉर्म; जानें आवेदन के लिए योग्यता #GovernmentJobs #National #Nabard #SubahSamachar
