कार्तिक आर्यन संग जमेगी प्रतिभा रांटा की जोड़ी? फिल्म 'नागजिला' में सान्या मल्होत्रा को किया रिप्लेस
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'नागजिला' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। सेट से पूजा करने का वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था। अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस से जुड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की प्रतिभा रांटा कार्तिक संग करेंगी रोमांस बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने इस बार नई चेहरों की तलाश शुरू की है और उनकी नज़र पड़ी है उभरती हुई स्टार प्रतिभा रांटा पर। बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिए सान्या मल्होत्रा को फाइनल माना जा रहा था, लेकिन अब उनकी जगह पर प्रतिभा रांटा को चुना गया है। टीम ने इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में लेने की तैयारी लगभग तय कर ली है। हालांकि फिलहाल इन खबरों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) यह खबर भी पढ़ें:निधन के बाद पर्दे पर आखिरी बार दिखेंगे पंजाबी गायक राजवीर जवंदा, फिल्म 'यमला' की रिलीज डेट आई सामने नागजिला में प्रतिभा रांटा को मौका प्रतिभा के चयन की चर्चा इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि उन्हें एक फ्रेश चेहरा और अंडररेटेड टैलेंट माना जाता है। निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा और प्रोड्यूसर करण जौहर दोनों ही चाहते हैं कि फिल्म की जोड़ी एकदम फ्रेश दिखे। यही वजह है कि कार्तिक आर्यन के साथ उनकी पेयरिंग को लेकर काफी बज बन रहा है। कहा जा रहा है कि प्रतिभा के पास पहले से ही मैडॉक फिल्म्स की एक बड़ी फिल्म है जिसकी शूटिंग अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में होनी है, लेकिन अगर डेट्स में टकराव नहीं हुआ, तो वे निश्चित रूप से नागजिला का हिस्सा बन सकती हैं। यह खबर भी पढ़ें:पहले सुलक्षणा पंडित, फिर जरीन खान के निधन से स्तब्ध हुए महानायक अमिताभ बच्चन; अभिनेता ने दी श्रद्धांजलि फिल्म के बारे में अब बात करते हैं फिल्म के कॉन्सेप्ट की- 'नागजिला' अपने नाम जितनी रहस्यमयी लगती है, उतनी ही इसकी कहानी भी है। इसमें कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद। यह किरदार पहले कभी बॉलीवुड में नहीं देखा गया है, क्योंकि यहां इंसानों के इमोशन से जुड़ी कहानियां ज्यादा बनती हैं, लेकिन करण जौहर इस बार नाग लोक की दुनिया को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। फिल्म का पहला लुक फिल्म से कार्तिक आर्यन का पहला लुक इसी साल अप्रैल में जारी किया गया था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। करण जौहर ने मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा था –'इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर! नागजिला – नाग लोक का पहला कांड।' इस घोषणा के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म नाग पंचमी के मौके पर यानी 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:10 IST
कार्तिक आर्यन संग जमेगी प्रतिभा रांटा की जोड़ी? फिल्म 'नागजिला' में सान्या मल्होत्रा को किया रिप्लेस #Bollywood #Entertainment #National #Naagzilla #KartikAaryan #PratibhaRanta #SanyaMalhotra #KaranJohar #MrighdeepSinghLamba #BollywoodUpcomingFilms #NaagPanchamiRelease #KartikNewMovie #NaagzillaMotionPoster #SubahSamachar
