Udhampur News: शहर में 39 दिन से लगे कूडे़ के अंबार, नप अब खटखटाएगी पुलिस का द्वार

पुलिस की सुरक्षा में कचरा मांड पश्चिम तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही नगर परिषदसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर में चोरी, डकैती, हत्या, मारपीट के मुद्दे सुलझाने के अलावा पुलिस अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने में भी हाथ बंटाएगी। शहर में 39 दिनों से कचरे की समस्या बनी हुई, जिससे लोग परेशान हैं। नगर परिषद अब तक इस समस्या को हल नहीं कर पाई है। इसलिए, नप ने शहर में सफाई रखने के लिए पुलिस की मदद लेने का फैसला किया। पुलिस नप की मांड पश्चिम में कचरा फेंकने में मदद करेगी। 20 दिसंबर को झज्जर कोटली के लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद नप ने मांड पश्चिम में गंदगी फेंकना बंद कर दिया था। आश्वासन दिया था कि अब गंदगी को जमा करने की स्थायी व्यवस्था करने के बाद ही वह मांड में गंदगी फेंकेगी। इसको लेकर मांड में गंदगी को जमा करने के लिए गड्ढे खोदने का काम भी किया गया है। लेकिन, गड्ढे खोदने के बाद भी नप मांड में गंदगी नहीं फेंक पा रही है। इसका मुख्य कारण एक स्थानीय परिवार का विरोध करना है। विरोध के डर से नप के सफाई कर्मचारी गंदगी लेकर मांड नहीं जा रहे हैं। वहीं, शहर के अंदर सफाई व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है। इसी को लेकर अब नप पुलिस सुरक्षा के साथ गंदगी को मांड ले जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस सुरक्षा मिलने के साथ गंदगी को मांड पश्चिम में ले जाने की व्यवस्था होने पर शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने की संभावना बनी है। नप ने वहां मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी लगाने पर भी विचार किया है, जिससे कचरे का निस्तारण भी होता रहेगा।-----अलग-अलग स्थानों पर गंदगी फेंकने का हो रहा विरोधमांड में गंदगी फेंकने के विरोध के कारण नप के सफाई कर्मचारी में ही अलग-अलग स्थानों पर गंदगी फेंककर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इससे गंदगी और अधिक फैल रही है और शहरवासी विरोध कर रहे हैं। चार सप्ताह पहले मेटाडोर स्टैंड के पास सैरगाह रोड पर गंदगी फेंके जाने का शहरवासियों ने विरोध किया। इसके बाद एमएच चौक इलाके में देविका नदी में गंदगी फेंकने का विरोध हुआ। टी मोड पर सैनिक क्षेत्र में गंदगी फेंके जाने पर सेना ने विरोध किया और चार दिन पहले ओमाड़ा मोड में गंदगी फेंके जाने का विरोध हुआ। --------इस परेशानी को अब जिला प्रशासन के समक्ष रख कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही प्रशासन को शहर की स्थिति से अवगत करवाकर मदद की मांग की जाएगी। कुछ दिनों में इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।- दिलीप अबरोल, सीईओ, नगर परिषद, उधमपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: शहर में 39 दिन से लगे कूडे़ के अंबार, नप अब खटखटाएगी पुलिस का द्वार #CleaningProblemInUdhampur #SubahSamachar