Udhampur News: भूमि वापस लेने का डोडा में कांग्रेस ने जताया विरोध

संवाद न्यूज एजेंसीडोडा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के बाहर राज्य भूमि के लिए मंगलवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता शेख मुजीब ने कहा कि हमारी जमीन जा रही है, हमारे गरीब लोग और गरीब जनता को बेवजह सरकार तंग कर रही है। पूरे जम्मू कश्मीर के लोग पहले ही परेशान है। कहा कि यहां की जनता गरीब है, बेरोजगार है। कोरोना काल में अपनों की मौत हो गई, सारा कारोबार ठप हो गया। किसी तरह कोरोना खत्म हुआ, उसके बाद कई कानून आए, कई तोड़े गए और लोगों को परेशान कर दिया। जम्मू कश्मीर में इतने प्रोजेक्ट खुले, क्या हमारे युवा का कोई हक नहीं कि वह इन प्रोजेक्ट्स में काम करें। इन बच्चों के मां बाप ने इन्हें पढ़ाया लिखाया, ताकि इन्हें कोई रोजगार मिले। बताया कि आज जो युवा पीढ़ी ड्रग्स की ओर जा रही है, इसका कारण बेरोजगारी है। दिन-ब-दिन प्रशासन परेशान कर रहा है। अब सिर से छत छीन रहा है। ऐसे में लोग कहां जाएं। ठंड के मौसम में कहीं बर्फ है, कहीं बारिश है। सरकार के पास बस एक ही काम है, गरीब जनता को परेशान करना। एलजी प्रशासन जल्द कानून वापस ले वरना सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: भूमि वापस लेने का डोडा में कांग्रेस ने जताया विरोध #CongressProtestInDoda #SubahSamachar