अन्य जिलों की तरह विकास की राह पर बढ़ रहा उधमपुर: लाल चंद

उधमपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, डीडीसी अध्यक्ष ने गिनाए सरकार के काम- देविका परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 व 244 का जल्द पूरा होगा कार्य- चालू वित्त वर्ष में विकास कार्य पूरा करने में उधमपुर ने पाया पहला स्थानसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ब्वॉयज में हुआ, जिसमें डीडीसी अध्यक्ष लाल चंद मुख्यातिथि थे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 28 टुकड़ियों के मार्च की सलामी ली। मौके पर देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम भी पेश किए गए। मुख्यातिथि ने कहा कि यह दिन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उपराज्यपाल के मार्गदर्शन में वर्तमान सरकार एक राष्ट्र, एक दृष्टि और एक पहचान की विचारधारा के साथ विकास और समृद्धि के रास्ते पर जम्मू- कश्मीर का नेतृत्व करने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने दोहराया कि प्रशासन हमारे प्रदेश के सभी लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, आदि बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। विकास के इस दौर में उधमपुर भी अन्य जिलों की तरह विकास की राह में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देविका परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44, एनएच-244) परियोजना, डिजिटल लैंड मैनेजमेंट प्रोग्राम, अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र मानतलाई का काम पूरा होने को है। मेडिकल कॉलेज उधमपुर का काम भी जल्द शुरू होगा। उधमपुर जल जीवन मिशन, मांड वेस्ट में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रयास चल रहे हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल जिले का समग्र विकास होगा, बल्कि जीवन और समृद्धि के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलेगा। मौके पर देशभक्ति और संस्कृति दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डीडीसी उपाध्यक्ष जूही मन्हास पठानिया, उपायुक्त कृतिका ज्योत्सना, डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज मोहम्मद सुलेमान चौधरी, एसएसपी डॉ. विनोद कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. जोगेश्वर गुप्ता, एडीडीसी घन श्याम सिंह, आदि मौजूद थे।-----उधमपुर में 93.37 प्रतिशत विकास कार्य पूरेउन्होंने चालू वित्त वर्ष पर कहा कि उधमपुर अब तक उपलब्धता के मुकाबले व्यय के मामले में पहले स्थान है। उधमपुर में 93.37 प्रतिशत विकास कार्य पूरे कर लिए हैं। अभी तक 4644 विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल के तहत उधमपुर के सभी घरों में कनेक्शन दिया जाएगा। पीएमजीएसवाई के तहत उधमपुर में सरकार ने पीएमजीएसवाई डिवीजन उधमपुर, रामनगर और रियासी से संबंधित जिले के लिए 477 योजनाओं को मंजूरी दी है। उधमपुर: गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि. उधमपुर: गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि. उधमपुर: गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अन्य जिलों की तरह विकास की राह पर बढ़ रहा उधमपुर: लाल चंद #RepublicDayCelebration #SubahSamachar