Udhampur News: मढ़वा के तेलर में दो मंजिला मकान जला, परिवार बेघर

आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता, पहाड़ी इलाका होने के कारण नहीं पहुंच पाई दमकलसंवाद न्यूज एजेंसीकिश्तवाड़। जिले के उपमंडल मढ़वा के गांव तेलर में मंगलवार को एक दो मंजिला मकान में आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। बर्फ के गोले दागे, पानी डाला, जिससे आग बुझ गई और अन्य मकान सुरक्षित रहे। इस मौके पर दमकल विभाग की कमी खली। दूरदराज का पहाड़ी इलाका होने के कारण दमकल विभाग वहां उपस्थित नहीं है। लोगों ने घरों से पानी डाल डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मकान को बचा नहीं पाए। हालांकि, उन्होंने अन्य घरों तक आग फैलने से रोक ली। बताया जाता है कि इलाके में मौजूद सेना, पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। आग की लपटे इस तरह से उठ रही थीं, लगता था कि अन्य मकानों को भी नुकसान होगा। जानकारी के अनुसार यह मकान गुलाम मोहम्मद राथर का था, जो कुछ ही मिनटों में बेघर हो गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जितना जल्दी हो सके इस बेघर हुए परिवार की सहायता के लिए कदम उठाए जाएं। आग लगने का कारण पता नहीं चला। लोगों का कहना है कि गैस सिलिंडर से आग लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: मढ़वा के तेलर में दो मंजिला मकान जला, परिवार बेघर #FireIn2FloorBuilding #SubahSamachar