Udhampur News: यातायात नियमों का पालन करने से हम व दूसरे भी रहेंगे सुरक्षित

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर उधमपुर में निकाली बाइक रैलीसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर मंगलवार को मोटर व्हीकल विभाग ने बाइक रैली निकाली। इसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से युवाओं ने शहरवासियों को यातायात नियमों का पालन कर व सुरक्षित वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया। एआरटीओ का कहना था कि यातायात नियमों का पालन कर हम अपने साथ दूसरों की जान को भी बचा सकते हैं।दोपहर करीब 12 बजे डीडीसी चेयरमैन लाल चंद ने डीसी कार्यालय से बाइक रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इसके बाद बाइक रैली में शामिल युवाओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। ज्यादातर वाहन दुर्घटनाएं नियमों का पालन न करने पर होती हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधें और मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। थोड़ी सी गलती जान को नुकसान पहुंचा सकती है। धार रोड, सुभाष चौक, एमएच चौक, गोल मार्केट व शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर रैली शिवनगर पहुंच कर संपन्न हुई। मुख्य मेहमान ने कहा कि आज के युवा सही रफ्तार में वाहन चलाएं। तेज रफ्तार में वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। एआरटीओ जुगल किशोर ने कहा कि 11 से 17 जनवरी तक लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने को जागरूक किया है। जब हम अपने बच्चों को नया फोन देते हैं तो सबसे पहले सुरक्षा के लिए कवर लगाते हैं। इसी तरह जब बच्चों को दोपहिया वाहन दें तो हेलमेट जरूर दें। माता पिता के लिए बच्चे से ज्यादा कीमती कुछ नहीं। 18 वर्ष से कम आयु में किसी को भी वाहन खरीद कर न दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: यातायात नियमों का पालन करने से हम व दूसरे भी रहेंगे सुरक्षित #AwarenessRallyInUdhampur #SubahSamachar