Udhampur News: दोपहर बाद नत्थटॉप हुआ सफेद, पटनीटॉप में भी गिरने लगे बर्फ के फाहे

संवाद न्यूज एजेंसीचिनैनी। मौसम बिगड़ने के बाद जहां पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बीच ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर जारी है। बुधवार को जम्मू संभाग के प्रमुख पर्यटन स्थल पटनीटॉप और नत्थाटॉप में बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि, पटनीटॉप में हल्की हल्का हिमपात हुआ है, लेकिन अभी मौसम खराब है जिस कारण रात को और बर्फबारी की संभावना है। मौसम बिगड़न के बाद से ही दोनों पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है। बुधवार दोपहर बाद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नत्थाटॉप में मौसम का मिजाज बदलते ही ताजा हिमपात शुरू हो गया। देखते ही देखते नत्थाटाॅप की चोटी सफेद चादर से ढक गई। नत्थाटाॅप में सीजन का यह छठा ताजा हिमपात है। इससे पहले नवंबर, दिसंबर में बर्फबारी गिर हो चुकी है। लेकिन बुधवार को दोपहर बाद बर्फ के मोटे फाहे गिरने के बाद सैलानियों की खुशियां दोगुनी हो गईं। हर कोई इन यादगार पलों को मोबाइल सहित अन्य कैमरों में कैद करता दिखा है। सैलानियों का कहना था कि धरती का स्वर्ग है तो बस यहीं है।जुगधार; शिवगढ़ धार, देराटाॅप और सियोजधार की चोटियां भी हुईं सफेद मौसम का मिजाज चार दिन से खराब है। बुधवार को दोपहर के समय पहाड़ों पर धुंध छा गई और हिमपात शुरू हो गया। जम्मू संभाग के विकसित पर्यटन स्थल नत्थाटाॅप समेत जुगधार, देराटाॅप, शिवगढ़ धार, सियोजधार सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। इससे चिनैनी क्षेत्र सहित उधमपुर जिले शीतलहर की चपेट में है। ठंड से बचने के लिए लोगों का अलाव का सहारा लेते देखा गया। अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों में भी आमद कम रही। बर्फबारी देख कर सैलानी हुए गदगदनत्थाटाॅप की हसीन वादियों में पहुंचे पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह, दिल्ली के रमेश चंद्र और गुजरात के राकेश ने बताया कि वह श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद यहां आए हैं। मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था और उम्मीद थी कि हिमपात देखने का मौका मिलेगा। दोपहर बाद उनके पहुंचते ही हिमपात देखने का मौका मिला है, जिससे काफी उत्साहित हैं। दूसरी ओर नत्थाटाॅप में कारोबारी भी सैलानियों की आमद से खुश नजर आ रहे हैं। उनने कहना है कि पटनीटाॅप व नत्थाटाॅप में हिमपात होने से कुछ माह तक कारोबार अच्छा होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: दोपहर बाद नत्थटॉप हुआ सफेद, पटनीटॉप में भी गिरने लगे बर्फ के फाहे #Climate #RainAndSnowfall #SubahSamachar