Sultanpur News: सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

सुल्तानपुर। यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की रीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। राज्य मेरिट वाले विद्यार्थियों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। जिला मेरिट के विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षा में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने राज्य मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। इसमें कक्षा 12 की छात्रा श्रेया सोनी और रीशू दुबे शामिल थीं। लखनऊ में मेधावियों को सीएम की ओर से एक-एक लाख रुपये का चेक, एक-एक टैबलेट, एग्जाम वॉरियर की किताब, मेडल और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय मेरिट वाले छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल की मेरिट में अभिषेक कुमार, अनामिका तिवारी, वेदांत सिंह, खुशबू वर्मा, अभिषेक जायसवाल, दिव्यांश तिवारी, खुशी, आयुष प्रजापति, अमन कुमार व कौंतेय पांडेय शामिल थे। इंटरमीडिएट की मेरिट में दिव्या पांडेय, शालू प्रजापति, रिया, अंकुश दुबे, दीक्षा सिंह, सानिया खान, सुरजीत बिंद और नैंसी शामिल रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने मेधावियों को चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया।अमर उजाला पहले ही कर चुका सम्मानसुल्तानपुर। मेधावियों का सम्मान समारोह अमर उजाला की ओर से पहले ही लखनऊ में आयोजित हो चुका है। जिसमें मुख्यमंत्री व मंत्रियों की ओर से मेधावियों को सम्मानित किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Meritorious awarded



Sultanpur News: सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे #MeritoriousAwarded #SubahSamachar