Sultanpur News: अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, सिंचाई खंड की जमीन मुक्त

सुल्तानपुर। भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित सिंचाई खंड की जमीन से अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए सोमवार को जेसीबी गरजी। सिंचाई व राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में 1.52 हेक्टेअर भूमि को मुक्त कराया गया। ब्लॉक मुख्यालय के दोमुंहा चौराहे पर हाईवे किनारे सिंचाई खंड की भूमि है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। कुछ ने छप्पर रख दिए। इसकी शिकायत पर सोमवार दोपहर सिंचाई खंड के अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय लेखपा़ल अमरनाथ पाठक व अन्य राजस्व कर्मियों को बुलाकर भूमि की पैमाइश कराई गई। सिंचाई खंड की चिह्नित भूमि को जेसीबी लगाकर अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया। इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया लेकिन आगे नहीं आ सके। उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा तीन स्थानों पर माइनर में गलत ढंग से डाली गई पाइपों को भी हटवाया गया। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की बैरिकेडिंग कर उस पर पौधरोपण कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sultanpur News: अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, सिंचाई खंड की जमीन मुक्त #EncroachmentRemoved #SubahSamachar