Sitapur News: 74 साल बाद आज से किसानों को मिलेगी सहकारी संघ से खाद

सीतापुर। तहसील लहरपुर में साल 1948 में सहकारी संघ की स्थापना की गई थी। बेशकीमती जगह पर बना भवन ध्वस्त हो गया था। अनदेखी के कारण इससे जो किसानों को लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा था। इसका जीर्णोंद्धार कराया गया है। इसके बाद धान और गेहूं की खरीद से हुई आय से खाद खरीदी गई। 24 जनवरी को संघ का धूमधाम से शुभारंभ कर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए क्षेत्रीय किसानों को प्रचार-प्रसार कर जानकारी दी गई है। लहरपुर में सीओ दफ्तर के नजदीक सहकारी संघ का भवन है। यह बहुत साल से खंडहर की स्थिति में था। यहां की बेशकीमती जमीन पर लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। संघ की ओर से कारोबार न करने के कारण किसानों को सुविधाएं नही मिल रही थीं। इसके लिए किसानों की ओर से जिम्मेदारों से समस्या बताई जाती रही। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया। जब यह जानकारी यहां कार्यरत एडीओ सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य को हुई तो उन्होंने इसके कायाकल्प की योजना तैयार की। पहले ग्राम पंचायत लच्छननगर की ग्राम निधि से इसका जीर्णोंद्धार कराया गया। भवन को सही कराने के बाद उसका रंग रोगन भी हुआ। इसके बाद धान और गेहूं की खरीद से प्राप्त आय से पांच सौ बोरी यूरिया और चार सौ बोरी डीएपी खरीदी गई है।इसका वितरण किसानों को किया जाएगा। इससे दशकों से किसानों को हो रही खाद की किल्लत की समस्या का समाधान हो जाएगा। मंगलवार को सहकारी संघ लहरपुर का दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया जाएगा। एडीओ ने बताया कि संघ से 74 साल बाद किसानों को खाद मुहैया कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sitapur News: 74 साल बाद आज से किसानों को मिलेगी सहकारी संघ से खाद #NA #SubahSamachar