Sitapur News: जंगली जानवर की नहीं हो सकी पहचान, दहशत

सीतापुर। ग्रामीणों पर जंगली जानवर के हमला करने के मामले में सोमवार को बिसवां और बहराइच वन विभाग ने मिलकर कॉम्बिंग की। रेत पर पंजों के निशान स्पष्ट न आने से जंगली जानवर की पहचान नहीं हो सकी है। लोग दहशत में हैं।रविवार को थाना तंबौर क्षेत्र के श्रीरामपुरवा मजरा म्योडी छोलहा गांव निवासी मनोज कुमार (16), बेचेलाल (35) खेत की रखवाली करने जा रहे थे। जिला बहराइच क्षेत्र में जंगल में जानवर ने हमला कर दिया। दोनों लोग घायल हो गए। घायलों ने बताया कि हमला करने वाला जंगली जानवर तेंदुआ था। जैसे-तैसे दोनों अपनी जान बचाकर भागे। वन रेंजर बिसवां कमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि घटनास्थल बहराइच का था। इसलिए दोनों जिलों की टीमों ने कॉम्बिंग की है। मिट्टी पर निशान होने से नाप करना आसान होता है। रेत पर पैरों के निशान कुछ ही समय के बाद धूमिल हो जाते हैं। इसके चलते दिक्कत हो रही है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sitapur News: जंगली जानवर की नहीं हो सकी पहचान, दहशत #NA #SubahSamachar