Sitapur News: पशुबाड़े में घरेलू सामान, आवास भी मिले अधूरे

महोली/ पिसावां। राष्ट्रीय लेवल मॉनिटर (एनएलएम) की ओर से चयनित ग्राम पंचायतों में केंद्रीय योजनाओं की हकीकत की पड़ताल शनिवार से शुरू की गई है। एनएलएम ने सांसद आदर्श ग्राम सहित दो गांवों में विकास कार्यों और जरूरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं को देखा। मनरेगा से बने पशुबाड़े में घरेलू सामान मिला। आवास अधूरे मिले।कार्यों के दस्तावेज भी पूर्ण नहीं किए गए। इस पर नाराजगी जताई। समूह की महिलाओं व लाभार्थियों से बात की। महोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत नरहरा का एनएलएम जेपी पंत ने निरीक्षण किया। तीन वर्षों में मनरेगा से कराए गए कार्यों की पड़ताल की। मनरेगा मजदूर, स्वयं सहायता समूह व पेंशनधारकों से रूबरू होकर चर्चा की। पंचायत भवन, स्कूल बाउंड्री, इंटरलाकिंग, तालाब, सिंचाई नाला समेत पीएम आवासों की पड़ताल करते हुए रामहेत, सुनीता समेत पांच लाभार्थियों से आवास से संबंधित बातचीत की। पीएम आवास का प्लास्टर व आवास के बाहर नाम पट्टिकाएं न लगी देख नाराजगी जताई। पंचायत भवन में दस्तावेजों को सही ढंग से व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया। बीडीओ सहित अन्य अफसर व कर्मी मौजूद रहे। पिसावां ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कचूरी में केंद्रीय योजनाओं से कराए गए कार्यों को एनएलएम ने देखा। एपीओ रामशंकर से मनरेगा योजना के कराए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गड़हा तालाब के बंधे का निरीक्षण किया। इसके बाद रोहित, राजेश्वरी, सुखरानी सहित पांच पीएम आवासों का भौतिक सत्यापन किया। अधिकांश आवासों में पल्ले, दरवाजे व प्लास्टर नहीं मिला। सुखरानी के पशु बाड़े में घरेलू सामानों को देख कर नाराजगी व्यक्त की। एडीओ समाज कल्याण यतीश वैश्य से वृद्धा, विधवा पेंशन योजना के तहत जानकारी ली। कर्मियों ने रजिस्टर तो दिया लेकिन जांच करने पर अधिकांश कॉलम अपूर्ण मिले, जिसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। पांच जॉबकार्ड धारकों से जॉब कार्ड पर चढ़ी मजदूरी का सत्यापन किया।पीएम आवास लाभार्थियों से उज्ज्वला योजना व बिजली कनेक्शन की जानकारी की। सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में 412 आवासों के सापेक्ष 369 आवास बने हैं। लेखपाल अंकुर शेखर वर्मा से आम आदमी बीमा व स्वामित्व योजना की जानकारी किया। इस दौरान डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव बीडीओ प्रतीक सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sitapur News: पशुबाड़े में घरेलू सामान, आवास भी मिले अधूरे #NA #SubahSamachar