Sitapur News: जिला अस्पताल के नये भवन के लिए नहीं मिल रही जमीन

सीतापुर। जिला अस्पताल के नये भवन बनने की कवायद फाइलों से आगे नहीं बढ़ पा रही है। कारण यह है जिला प्रशासन को अस्पताल के लिए जमीन का टोटा पड़ रहा है। एक जमीन खैराबाद में देखी गई, लेकिन सीएमएस ने कम जगह व दूरी अधिक होने के चलते उसे मना कर दिया गया था। ऐसे में नया भवन बनने का प्रस्ताव लटकता जा रहा है। जिला अस्पताल 136 साल पुराने भवन में चल रहा है।भवन बहुत ही जर्जर हो गया है। जगह-जगह से प्लास्टर गिर रहा है। वहीं बरसात के समय पानी टपकने से मरीज व उनके तीमारदार परेशान होते है। इस पर अस्पताल का नया भवन बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए तय किया गया है कि नया अस्पताल शहर से दो किलोमीटर दूरी के अंदर बनेगा। इसके लिए अस्पताल को करीब 17 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ रही है।इतनी जमीन जिला प्रशासन को शहर के आसपास तलाशे नहीं मिल रही है। खैराबाद इलाके में एक जमीन जिला प्रशासन ने चिन्हित की थी। इस जमीन को तहसीलदार व सीएमएस ने मौके पर जाकर देखा था लेकिन जमीन शहर से काफी दूर व अंदर होने के कारण इसे रिजेक्ट कर दिया गया था। जबकि करीब तीन माह से जमीन की तलाश हो रही है। इतना अधिक समय बीत जाने के बावजूद जमीन न मिलने से नये भवन का प्रस्ताव लटकता जा रहा है। इनसेटतीन साल से चल रही है कवायदजिला अस्पताल के नये भवन बनने की कवायद करीब तीन साल से चल रही है लेकिन पिछले दो साल से कोविड के चलते पूरा मामला ठंडे बस्ते में चल रहा था। अब जब हालात सामान्य हुए है फिर से कवायद शुरु हुई। लेकिन जमीन न मिलने के चलते मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया है। तलाशी जा रही है जमीनजिला प्रशासन जमीन देख रहा है। खैराबाद वाली जमीन कम व शहर से दूर थी। इसी वजह से उसे रिजेक्ट कर दिया गया है।डॉ. आरके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sitapur News: जिला अस्पताल के नये भवन के लिए नहीं मिल रही जमीन #NA #SubahSamachar