Sitapur News: कार्यस्थल पर दिन में दो बार हाजिरी का आदेश हो वापस

सीतापुर। प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसके जरिए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विकासखंड ऐलिया में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानों को भ्रष्ट की सूची में न रखा जाए। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एनएमएमएस ऐप पर रोक लगाई जाए। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी की जाए। कई वर्षों से विकासखंड में कार्यरत कर्मचारियों का तबादला किया जाए। महोली में अखिल भारतीय प्रधान संगठन अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा की अगुवाई में एकत्रित हुए प्रधानों में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन देकर कहा कि मटेरियल का भुगतान समय से किया जाय। ऑनलाइन हाजिरी में नेटवर्क की समस्या दूर की जाए। मजदूरों की मजदूरी बढ़ाते हुए समय से भुगतान किया जाय। ग्राम पंचायत निधि की धनराशि में कटौती न की जाए। मनरेगा से पक्के कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।बेहटा में अखिल भारतीय प्रधान संघ ने अपनी मांगों को लेकर पांच सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ आत्म प्रकाश रस्तोगी को सौंपा। मांग की मनरेगा की मजदूरी बहुत कम है। जिसे कम से कम चार सौ रुपये किया जाए। इसके साथ ही प्रशासनिक सुधार आयोग और राज्य वित्त आयोग की सिफाारिशों को राज्य में लागू किया जाए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत कृष्ण पाल सिंह, प्रधान संघ के महामंत्री पंकज मिश्रा, सर्वेश तिवारी आदि मौजूद रहे। लहरपुर में मांगपत्र देकर मांग की कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट न समझा जाए। तोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना के तहत कार्यस्थल पर एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है। जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरी की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है। मास्टररोल अपूर्ण हो जा रहा है। तंबौर में ज्ञापन देकर मांग की गांवों में इंटरनेट की सुविधा खराब होने के बावजूद मनरेगा मजदूरों की स्थलीय दो-दो बार हाजिरी लगवाना कठिन हो रहा है। इससे संबंधित आदेश वापस लिया जाय। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष रामा देवी, महामंत्री प्रेमा तिवारी, प्रधान राजकुमार, मंजू देवी, विद्या देवी आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sitapur News: कार्यस्थल पर दिन में दो बार हाजिरी का आदेश हो वापस #NA #SubahSamachar