Sirsa News: विवादित जगह पर बने मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस तीन नामजद सहित 23 पर दर्ज किया मामला

रानियां। शहर के मेन बाजार में विवादित जगह पर बने गणेश मंदिर में बीते दिन वीरवार को तोड़फोड़ कर दी और मूर्तियों को खंडित कर दिया। जिससे रोषित होकर दुकानदारों और बजरंग दल के लोगों ने सड़क को जाम कर रोष प्रदर्शन किया। जिसके चलते रानियां पुलिस ने तीन नामजद सहित 23 लोगों पर मामला दर्ज किया है।जानकारी अनुसार शहर के मेन बाजार में शहीद भगत सिंह चौक के पास कुछ मरले विवादित जगह है। जहां पर भगवान गणेश का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में शिवालय की स्थापना भी हुई है। जिस जगह पर मंदिर बना हुआ है वह जगह वक्फ बोर्ड की बताई जाती है। वीरवार सुबह करीब 6 बजे काफी लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर आसपास मोहल्ला के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से बाजार के दुकानदारों में रोष फैल गया। व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल के आह्वान पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और वहां पर धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना पाकर आसपास के गांवों से व सिरसा से बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया। रोष प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन नामजद सहित 23 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।-----वर्जनआरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैंने दोनों पक्षों से जगह से संंबंधित कागजात पेश करने के लिए कहा है।धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी, रानियां ।इस विवादित जगह का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में इस फैसले की वह पैरवी कर रहे हैं। आज सुबह जो घटना हुई वह निंदनीय है। वहां पर भगवान की मूर्तियों को खंडित किया गया। हमारी यही मांग है कि जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।पार्षद पवन कालड़ा, रानियां ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa News: विवादित जगह पर बने मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस तीन नामजद सहित 23 पर दर्ज किया मामला #SabotageInTheTempleBuiltAtTheDisputedSite #PoliceRegisteredACaseAgainst23IncludingThreeNamed #SubahSamachar