Shamli News: विधायक अशरफ अली सहित 40 पर मुकदमा

शामली, जलालाबाद। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थानाभवन पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के मामले में विधायक अशरफ अली खां सहित 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप है। मामला क्षेत्र की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाभवन के विधायक अशरफ अली ने नौ जनवरी को जलालाबाद स्थित अपने कार्यालय किले से किसान संदेश यात्रा का आयोजन किया था। इस दौरान विधायक के नेतृत्व में भारी संख्या में रालोद नेताओं व किसानों ने गन्ने से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय संदेश लिखा था। कार्यक्रम के बाद दर्जनों लोग विधायक के नेतृत्व में कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस के रूप में चलते हुए डाकघर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पत्र डाकघर में सौंपा। इस मामले का वीडियो क्षेत्र में वायरल हुआ था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर थानाभवन पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी के आधार पर पता चला है कि धारा 144 का उल्लंघन हुआ है। जुलूस की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में थानाभवन विधायक अशरफ अली के साथ पूर्व चेयरमैन चौधरी अब्दुल गफ्फार, परवेज, नदीम अली खान, हाजी वहीद, कालू, निन्ना, योगेंद्र सिंह, नदीम अली खान, वसी, नफासत व 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।-किसानों की लड़ाई जारी रहेगीमुकदमा दर्ज होने के मामले में विधायक अशरफ अली ने कहा कि राजनीतिक लोगों पर अक्सर इस तरह के मामले दर्ज होते रहे हैं। हम व रालोद किसानों व आमजन के हित की लड़ाई हमेशा से लड़ते रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भविष्य में पार्टी के जो भी कार्यक्रम होंगे उनके संबंध में प्रशासन को लिखित सूचना दे दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: विधायक अशरफ अली सहित 40 पर मुकदमा #CaseAgainst40IncludingMLAAshrafAli #SubahSamachar