Rishikesh News: रास्ते में खराब हुईं रोडवेज की तीन बसें, यात्री परेशान

रोडवेज की तीन बसें अलग-अलग मार्गों पर खराब हो गई। इससे जहां यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों ने बसों की मरम्मत पर सवाल उठाए। इस दौरान यात्रियों की चालक-परिचालकों से बहस भी हुई। कई यात्रियों ने टिकट के पैसे वापस मांगकर दूसरे वाहनों से आगे का सफर किया।शुक्रवार को ऋषिकेश से दिल्ली जा रही बस खतौली (मुजफ्फरनगर) के पास खराब हो गई। यह बस ऋषिकेश चंडीगढ़ पौड़ी रूट पर संचालित होती है। यह बस पहले चंड़ीगढ़ से पौड़ी पहुंची। पौड़ी से वापस ऋषिकेश पहुंची तो इस बस को आराम देने के बजाय तुरंत दिल्ली मार्ग पर भेज दिया गया। इससे बस खतौली के पास खराब हो गई। बस में सवार यात्रियों ने खूब हंगामा किया। कई यात्रियों ने टिकट के पैसे वापस लेकर आगे की यात्रा दूसरी बसों से की। वहीं, गोपेश्वर जा रही रोडवेज की बस गौचर के पास खराब हो गई। इस बस में क्लच की दिक्कत थी। बस के आधे रास्ते में खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने दूसरी बसों और टैक्सियों से आगे का सफर किया। वहीं, लोकल रूट पर भी यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। देहरादून जा रही बस जोगीवाला के पास खराब हो गई। इससे यात्रियों को दूसरे वाहनों से दून जाना पड़ा। ---रोडवेज मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में पार्ट्स भेजे जा रहे हैं। जांच के बाद ही बसों को रूट पर भेजा जाता है। बसें रास्ते में खराब न हों इस बात के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। - जेके शर्मा, मंडलीय महाप्रबंधक (तकनीकी), रोडवेज मुख्यालय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Rishikesh News: रास्ते में खराब हुईं रोडवेज की तीन बसें, यात्री परेशान #NA #SubahSamachar