Jammu News: भारत भ्रमण से रियासी लौटे विद्यार्थी बोले, थैंक यू पुलिस

सात दिवसीय भ्रमण पर रवाना हुए थे 57 विद्यार्थीसंवाद न्यूज एजेंसीरियासी। देश के विभिन्न स्थानों का दौरा कर मंगलवार को वापस रियासी लौटे विद्यार्थियों ने गीता नगर स्थित जिला पुलिस लाइन में पहुंच कर पुलिस को थैंक यू कहा। जिले के विभिन्न स्कूलों से 57 विद्यार्थी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई घूमे। उन्होंने लाल किला, कुतुब मीनार, मेट्रो स्टेशन, इंडिया गेट, संसद भवन, म्यूजियम, हावडा पुल, साइंस सिटी, फोर्ड विलियम्स, ईडन गार्डन व अन्य स्थानों का दौरा किया। रियासी पहुंचे विद्यार्थियों के दल ने डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने मुलाकात की। इस दौरान यात्रा के दौरान उन्हें प्राप्त हुए अनुभव साझा किए। मौके पर एसएसपी अमित गुप्ता भी मौजूद रहे। पुलिस की तरफ से भारत भ्रमण के लिए भेजे जाने वाले दल के बारे में मुझे स्कूल से जानकारी मिली। इसके बाद मैंने स्कूल प्रशासन से बात की। बस, ट्रेन और हवाई जहाज से देश के मुख्य स्थानों पर जाना काफी अच्छा अनुभव रहा। आने वाले दिनों में दोबारा ऐसा मौका मिला तो मैं जरूर जाऊंगी- पल्लवी ठाकुर, हाई स्कूल दरमाडी ----भारत भ्रमण के दौरान पुलिस विभाग की तरफ से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई। कई ऐसे स्थानों को देखा जिसके बारे में सिर्फ सुना ही था। पुलिस ने छोटी उम्र में सपना सच किया है। भ्रमण के दौरान हासिल किए अनुभवों को अब अन्य के साथ साझा करूंगा। - प्रज्ज्वल सिंह, केंद्रीय विद्यालय ज्योतिपुरम-----देश के जिन स्थानों का भ्रमण के दौरान दौरा किया, उनके बारे में सिर्फ सुना और पढ़ा था। वहां कभी जा पाएंगे, सोचा भी नहीं था। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई का सफर काफी रोमांचक रहा, काफी नई चीजें देखने को मिलीं। दोस्तों के साथ ये सारी बातें साझा करूंगा। - होशियार सिंह, हाई स्कूल खनीकोट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: भारत भ्रमण से रियासी लौटे विद्यार्थी बोले, थैंक यू पुलिस #IndiaTourOfStudents #SubahSamachar