Jammu News: स्कूलों में मशीनें तो लगी नहीं, वेतन रोक दिया

संवाद न्यूज एजेंसीरियासी। स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाए बिना ही शिक्षकों का वेतन रोकने पर शिक्षक नाराज हो गए हैं। बुधवार को शिक्षकों ने मिनी सचिवालय में स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। गुस्साए शिक्षकों ने कहा कि अगर उन के वेतन को जल्द जारी नहीं किया गया तो वह विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बुधवार को जिला के विभिन्न शिक्षा जोन से आए शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि उन को स्कूल खोलने और बंद करने के समय बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें पहुंची ही नहीं हैं। लगभग तीन माह पहले उनको यह निर्देश दिए गए थे। मशीनें नहीं होने पर शिक्षक अपनी हाजिरी नहीं लगा पाए। विभाग की तरफ से वेतन रोक दिया गया। शिक्षकों का वेतन तीन महीनों से रुका हुआ है। वह लोग इस के बारे में अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद वेतन जारी नहीं हुआ है। कोई भी अधिकारी उनकी समस्या को हल नहीं कर पाया है। उनकी स्थिति खराब होती जा रही है। बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के लिए विज्ञापन के जरिये बोली लगाई गई थी। लेकिन किसी भी कंपनी ने स्कूलों में मशीनें लगाने के लिए आवेदन नहीं किया है। अब दोबारा से बोली लगाने का प्रयास होगा। इसमें रकम को कुछ कम किया जाएगा। ट्रेजरी अफसर से इस बारे में बात की जाएगी। शिक्षकों का वेतन रोके जाने का मामला सिर्फ रियासी जिला का नहीं है। यह समस्या अन्य जिलों में भी है। इस संदर्भ में निर्देश जारी हुए है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है।-सुनीता बाली, मुख्य शिक्षा अधिकारी, रियासी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: स्कूलों में मशीनें तो लगी नहीं, वेतन रोक दिया #Teacher #Reasi #Protest #SubahSamachar