Raebareli News: 11 हजार व्यापारियों को राहत, ऑनलाइन करते ही लाइसेंस होगा नया

रायबरेली। खाद्य प्रतिष्ठानों के लाइसेंसों के नवीनीकरण के लिए अब विभाग के चक्कर लगाने से राहत मिल गई है। ऑनलाइन आवेदन करते ही लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाएगा। अब एफएसडीए के अधिकारियों से अप्रूवल (मंजूरी) लेने की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसका लाभ जिले के करीब 11 हजार व्यापारियों को मिलेगा।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में वर्तमान समय में करीब 1300 व्यापारियों ने लाइसेंस ले रखा है। 10 हजार से अधिक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों का पंजीयन कराया है। लाइसेंस और पंजीयन का समय पर नवीनीकरण करवाना पड़ता है। नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही एफएसडीए के अधिकारियों से अप्रूवल की जरूरत होती थी। अप्रूवल के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न का शिकार होते हैं। तमाम आवेदनों पर नवीनीकरण की प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाती थी।खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने लाइसेंसों और पंजीयन के नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। व्यापारियों को अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन ओके होते ही लाइसेंस या पंजीयन का नवीनीकरण हो जाएगा। इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें भागदौड़ नहीं करनी होगी।..अब सिर्फ एक-एक साल के लिए बनेगा लाइसेंससहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने बताया कि खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से लाइसेंस व पंजीयन नवीनीकरण की नई प्रक्रिया लागू कर दी है। अब तक लाइसेेंस एक से लेकर पांच साल तक बन जाता था, लेकिन अब एक-एक साल के लिए ही लाइसेंस बनेगा और उसका नवीनीकरण होगा। इसके अलावा दुकानों के पंजीयन का काम एक से पांच साल तक के लिए कराया जा सकेगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल होने से अब व्यापारियों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Raebareli News: 11 हजार व्यापारियों को राहत, ऑनलाइन करते ही लाइसेंस होगा नया #NA #SubahSamachar