Raebareli News: बेघरों को घर, 2635 पीएम आवास मिले

बेघरों को घर, 2635 पीएम आवास मिलेरायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन ने जिले को 2635 और आवास दिए हैं। अब आवासों की संख्या बढ़कर 14310 हो गई है। पहले 11675 आवासहीनों को छत देने का लक्ष्य था। अब आवासों का लक्ष्य बढ़ने के साथ ही सभी चयनित पात्रों को पहली किस्त देकर आवास निर्माण शुरू कराने का आदेश दिया है।वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीती 31 दिसंबर तक 11675 पीएम आवास बनवाने का लक्ष्य था जो अब बढ़कर 14310 हो गया है। इसमें 13752 लोगों के आवास स्वीकृत करके अब तक 4960 लाभार्थियों को पहली किस्त देकर निर्माण शुरू करवा दिया गया। 183 लाभार्थियों ने पहली किस्त खर्च भी कर दी, उन्हें दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। बाकी लाभार्थियों को भी आवास की पहली किस्त देने की प्रक्रिया शुरू है। आवासों को तीन महीने में पूरा कराने का आदेश हैं। डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक आवास का निर्माण 1.20 लाख रुपये की लागत से होगा। पहली किस्त में लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपये दिए जाएंगे।किस ब्लॉक को मिले कितने पीएम आवासपीएम आवास का लक्ष्य बढ़ने के बाद अब सलोन ब्लॉक को सबसे अधिक 1243 आवास मिल गए हैं। इसके अलावा अमावां में 634, बछरावां में 611, छतोह में 248, डलमऊ में 999, दीनशाह गौरा में 866, डीह में 606, हरचंदपुर में 630, जगतपुर में 587, खीरों में 1167, लालगंज में 978, महराजगंज में 977, राही में 1134, रोहनियां में 425, सरेनी में 622, सतांव में 1068, शिवगढ़ में 481, ऊंचाहार में 1034 लाभार्थियों को आवास दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: बेघरों को घर, 2635 पीएम आवास मिले #HomelessGetHouse #2635PMHousing #SubahSamachar