फरवरी में शुरू होंगे पांच आयुष अस्पताल : दयालु

रायबरेली। प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोमवार को शहर के नया पुरवा में निर्माणाधीन 50 बेड के आयुष अस्पताल का निरीक्षण किया। योग कक्ष, उपचार कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भंडार आदि कक्षों को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता पर उन्होंंने संतोष जताया।राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन पांच आयुष अस्पतालों का अगले माह एक साथ शुभारंभ कराया जाएगा। इन अस्पतालों के शुरू होने के बाद मरीजों को आयुर्वेदिक विधि से बेहतर इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी पैकफेड के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने मंत्री को कार्य से संबंधित पूरी जानकारी दी। बताया कि 651.20 लाख की लागत से चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है। 85 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष चिकित्सालय की बाउंड्रीवाल बनवाई जाए। बगल के तालाब का सौंदर्यीकरण कराने को कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फरवरी में शुरू होंगे पांच आयुष अस्पताल : दयालु #FiveAyushHospitalsWillStartInFebruary:Dayalu #SubahSamachar