Raebareli News: रियल स्टेट में 202 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

रायबरेली। हाउसिंग (रियल स्टेट) के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेशकों को प्रेरित करने के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बैठक हुई। करीब 10 निवेशकों ने रियल स्टेट के लिए 202.50 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।सिटी मजिस्ट्रेट व आरडीए की सचिव पल्लवी मिश्रा ने निवेशकों से अधिक से अधिक संख्या में रियल स्टेट के क्षेत्र में आगे आने की अपील की। उन्होंने निवेशकों को आरडीए की ओर से अधिक से अधिक सहूलियतें मुहैया कराने की बात कही।आरडीए के अधिशासी अभियंता मो. अहमद ने बताया कि समिट की बैठक में रियल स्टेट के लिए मेसर्स बजरंगदास कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट ने 7.50 करोड़, मेसर्स मीना कंस्ट्रक्शन ने 15 करोड़, मेसर्स दीप स्टोर ने पांच करोड़, मेसर्स जिया कंस्ट्रक्शन ने 35 करोड़, मेसर्स बांबे ऑटो मोबाइल्स ने 35 करोड़, मेसर्स मां वैष्णो कंस्ट्रक्शन ने पांच करोड़, मेसर्स फोर पिलर ने 30 करोड़, मेसर्स रत्नगर्भा इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने 30 करोड़, मेसर्स चौधरी कंस्ट्रक्शन ने 25 करोड़ और मेसर्स सहारा इलेक्ट्रिकल्स ने 15 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। बैठक में और निवेशकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। बैठक में अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अवर अभियंता अशोक मिश्रा, धनेस कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: रियल स्टेट में 202 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव #Investment #RaibarailyNews #SubahSamachar