Pratapgarh News: हाईटेंशन से छू गई तिरंगा लगी पाइप, झुलस गया युवक, मौत

तिरंगे के सम्मान के संकल्प के साथ इसे किसी भी कीमत पर झुकने न देने की जिद में प्रधान के बेटे के साथ हादसा हो गया। लालगंज कोतवाली के रामगढ़ रैला खास गांव में गणतंत्र दिवस पर बृहस्पतिवार को सरोवर के पास ग्राम प्रधान अनिल कुमार प्रजापति उर्फ जेपी संग ग्रामीणों ने ध्वजारोहण किया था। शाम को अनिल ने अपने बेटे अभिषेक (20) को तिरंगा उतारकर लाने के लिए भेजा। वह अपने साथियों के साथ पाइप सहित तिरंगा लेकर घर के लिए निकला। साथियों ने उसे पाइप से तिरंगा निकालकर ले चलने को कहा, तिरंगा झुकने न देने की जिद और जुनून में वह बोल पड़ा,तिरंगा नहीं झुकना चाहिए। वह लोहे की पाइप में लगा तिरंगा लहराते हुए घर की ओर बढ़ता रहा। अचानक हाईटेंशन लाइन से तिरंगा लगी पाइप छू गई और वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथियों ने शोर मचाया, लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। घर में कोहराम और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पिता अनिल ने बताया, अभिषेक लालगंज स्थित एसबीएम महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। हाल ही में वह सेना भर्ती में भी उत्तीर्ण हो गया था। जल्द ही उसकी ज्वाइनिंग थी। उसके दिल में देश सेवा का जुनून था। मृतक के पिता जेपी तहसील में अधिवक्ता हैं। खबर सुनकर अधिवक्ताओं सहित राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी,ब्लाक प्रमुख इं.अमित प्रताप सिंह पंकज, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल आदि ने भी शोक जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: हाईटेंशन से छू गई तिरंगा लगी पाइप, झुलस गया युवक, मौत #ElectricShock #ElectricShockDeath #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar