Pratapgarh News: सीओ हत्याकांड के आरोपी ने तहरीर देकर कहा कराई जाए निष्पक्ष जांच

सीओ जियाउल हक हत्याकांड के आरोपी ने भी पुलिस को पत्र भेजकर गवाह को धमकाने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उसका कहना है कि वह घटना के समय गांव में था ही नहीं। पेशबंदी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वर्ष 2013 में कुंडा सीओ जियाउल हक की बलीपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें कई लोगों को आरोपी बनाया था। बाद में सीबीआई ने इस घटना को जन आक्रोश बताते हुए न्यायालय में पेश किया था। सीबीआई बनाम फूलचंद्र आदि के मुकदमे में बलीपुर गांव निवासी हरीलाल पाल गवाह हैं। दो जनवरी को उन्होंने थाने में सीओ हत्याकांड के आरोपी फूलचंद्र यादव पर रास्ते में रोककर धमकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि 4 जनवरी को उसकी तारीख पड़ी है। इसके पूर्व ही 27 दिसंबर को उसे उसे रास्ते में रोककर धमकाया गया। कहा गया कि बयान बदल दो नहीं तो गोली मार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और फूलचंद्र को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने को कहा था। साथ ही पुलिस उसकी जमानत भी निरस्त कराने की तैयारी कर ली। आरोपी फूलचंद्र पुलिस अधीक्षक से मिला और इस घटना की सही जांच करने की मांग की। साथ ही बताया कि उस दिन घटना स्थल तो क्या वह गांव में ही नहीं था। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि बयान के लिए फूलचंद को बुलाया गया था। उनका प्रार्थनापत्र आया है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: सीओ हत्याकांड के आरोपी ने तहरीर देकर कहा कराई जाए निष्पक्ष जांच #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrime #PratapgarhCrimeNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar