Pratapgarh News: जीपीएस लगे वाहनों से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगा प्रश्नपत्र

यूपी बोर्ड ने इस बार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्र पर जीपीएस लगी गाड़ियों से प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे। इन गाड़ियों की लोकेशन पर भी अफसरों की पैनी नजर रहेगी।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। 218 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपादित कराई जाएगी। अब बोर्ड से निर्देश मिले हैं कि जीपीएस लगी गाड़ियों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। जिन गाड़ियों को प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए लगाया जाएगा, उनका पूरा ब्योरा बोर्ड के कंट्रोल रूम में होगा और वहीं से गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। यदि गाड़ी कहीं रुकती है, तो इसका मैसेज मिलेगा। दूसरी ओर प्रश्नपत्र जिन परीक्षा केंद्रों के कक्ष में रखे जाएंगे। वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। डबल लॉकर में पेपर रखे जाएंगे तो उसके सामने भी सीसीटीवी कैमरे होंगे। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि बोर्ड की ओर से इस बार सख्ती बरती जा रही है। नकलविहीन परीक्षा संपादित कराने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 01:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: जीपीएस लगे वाहनों से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगा प्रश्नपत्र #UpBoardNews #UpBoardNewsPratapgarh #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar