Pratapgarh News: खिली धूप , 48 घंटे में 10 डिग्री उछला पारा

बृहस्पतिवार की तरह ही दूसरे शुक्रवार को भी धूप खिलने से लोगों ने ठंड से राहत महसूस की। दिनभर धूप खिली तो बाजारों मेें चहल-पहल रही। लोगों ने खिली धूप में मौसम का आनंद उठाया। हालांकि शाम होते ही हवाओं के प्रभाव से ठंड में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप खिलने से अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सिएस उछला है। वहीं न्यूनतम तापमान भी करीब दो डिग्री चढ़ा। इस कारण सर्दी का असर दिन में कुछ कम रहा। शुक्रवार को मौसम साफ रहा। कई दिन बाद सुबह 10 बजे धूप खिल गई। इससे लोगों ने राहत महसूर की। सुबह से ही शहर के बाबागंज, पंजाबी मार्केट, सदर बाजार, आंबेडकर चौराहा सहित बाजारों में चहल-पहल दिखी। दोपहर में धूप खिली तो लोग घरों के बाहर व छत पर निकलकर चारपाई व कुर्सी पर बैठकर धूप का आनंद लिया। रानीगंज, लालगंज, कुंडा, पट्टी व सदर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने कामकाज में जुटे रहे। मौसम साफ होने से लोगों की दिनचर्या कुछ पटरी पर आई। मौसम वैज्ञानिक देशराज मीना ने बताया कि पश्चिमी हवाओं की सक्रियता से मौसम साफ हो गया है। धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है। मौसम के लिहाज से अगले दो दिन अहम हैं। चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से मौसम बदल सकता है। तेज इनसेट----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: खिली धूप , 48 घंटे में 10 डिग्री उछला पारा #SunShines #MercuryJumps10DegreesIn48Hours #SubahSamachar