Panchkula News: कुलदीप चहल जालंधर के पुलिस कमिश्नर बने

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से 15 आईपीएस अधिकारियों समेत 24 अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए है। इस आदेश के तहत, आईपीएस अधिकारी बाबूलाल मीणा को प्रमोट कर आईजी प्रशासन (इंटेलिजेंस) मोहाली लगाया गया है जबकि डेपुटेशन से लौटे आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को जालंधर का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। यह पद डॉ. एस भूपति अतिरिक्त चार्ज के रूप में संभाल रहे थे। डॉ. एस भूपति जोकि डीआईजी प्रोविजनिंग तैनात थे, को डीआईजी प्रशासन पंजाब चंडीगढ़ लगाया गया है। अन्य आईपीएस अधिकारियों में नरिंदर भार्गव को डीआईजी एनआरआई लुधियाना, नवीन सिंगला डीआईजी इंटेलिजेंस पंजाब मोहाली से संबंधित कामकाज देखेंगे। श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह मौजूदा कार्यभार के साथ एआईजी एजीटीएफ फरीदकोट रेंज का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। सौम्या मिश्रा को ज्वाइंट कमिश्नर सिटी लुधियाना, तरनतारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान को मौजूदा कार्यभार के साथ एआईजी एजीटीएफ बॉर्डर रेंज का अतिरिक्त चार्ज, हरमनदीप सिंह को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब मोहाली, अजय गांधी को एसपी इंवेस्टिगेशन बठिंडा, शुभम अग्रवाल को एडीसीपी-1 लुधियाना, मनिंदर सिंह को एसपी मुख्यालय तरनतारन, मोहम्मद सरफराज आलम को एसपी सिटी पटियाला, ज्योति यादव को एसपी हेडक्वार्टर मानसा लगाया गया है।पीपीएस अधिकारियों में, वरिन्दर सिंह बराड़ को डीसीपी ट्रैफिक लुधियाना, रवचरण सिंह बराड़ को ज्वाइंट कमिश्नर (लाॅ एंड ऑर्डर) लुधियाना, हरमीत सिंह हुंडल को डीसीपी इंवेस्टिगेशन लुधियाना, गुरमीत सिंह को एसपी पीबीआई फिरोजपुर, वजीर सिंह को कमांडेंट थर्ड आईआरबी लुधियाना, हरकमल कौर को एडीसीपी इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी लुधियाना, रुपिंदर कौर भट्टी को एडीसीपी हेडक्वार्टर लुधियाना लगाते हुए एसपी सीआई लुधियाना, रूपिंदर कौर सरां को एडीसीपी इंवेस्टिगेशन लुधियाना और गुरबिंदर सिंह को एसपी हेडक्वार्टर बठिंडा लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Punjab news ssp ips



Panchkula News: कुलदीप चहल जालंधर के पुलिस कमिश्नर बने #PunjabNews #Ssp #Ips #SubahSamachar