Panchkula News: धोखाधड़ी पर दो अधिकारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंचकूला। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कोर्स बंद करके धोखाधड़ी और मनगढ़ंत हलफनामा देकर आवेदकों के साथ हेराफेरी का मामला सामने आया है। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने रोहतक के उदयभान शर्मा की शिकायत पर चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग के सुपरिटेंडेंट सुरेंद्र कौशिक, डिप्टी सुपरिटेडेंट रामकुमार शर्मा सहित संजीव कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी अनुराधा अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने एएनएम व एमपीएचडब्ल्यू चलाने के लिए धोखा देकर एक झूठा, जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज विभाग में जमा करवाया था। जबकि आरोपी यह जानते थे कि उनका एएनएम/एमपीएचडब्ल्यूएस के पाठ्यक्रम से कोई सरोकार नहीं है। बता दें कि एक झूठा, जाली और मनगढ़ंत हलफनामा यूनिवर्सल फाउंडेशन के अध्यक्ष होते हुए संजीव कुमार अग्रवाल ने डीजीएमईआर पंचकूला के कार्यालय में सुरेंद्र कौशिक, रामकुमार शर्मा और अनुराधा अग्रवाल की मिलीभगत से दायर किया था। शिकायतकर्ता ने आरोपी संजीव, अनुराधा अग्रवाल और अन्य लोगों के साथ मिलकर यूनिवर्सल फाउंडेशन सोसाइटी के नाम से एक फर्म पंजीकृत कराई थी। शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल खोलने के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान सेक्टर-2 पंचकूला के कार्यालय का भी दौरा किया था, लेकिन आरोपी सुरेंद्र कौशिक और रामकुमार, संजीव अग्रवाल और अनुराधा अग्रवाल के आपस में मिले थे, इसलिए उन्होंने शिकायतकर्ता के आवेदन पर पोर्टल खोलने के लिए कोई जवाब नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने आरोपी संजीव अग्रवाल और उनकी पत्नी से फिर से हलफनामा देने और पोर्टल खोलने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। संजीव अग्रवाल और उनकी पत्नी अनुराधा अग्रवाल ने उसे धमकी दी कि अगर वह उनसे फिर से संपर्क करने की कोशिश करेंगे या डीजीएमईआर के कार्यालय या किसी प्राधिकरण के समक्ष शिकायत दर्ज कराएगा, तो शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: धोखाधड़ी पर दो अधिकारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज #PanchkulaPoliceFroudCheat #SubahSamachar