Palwal News: उटावड़ पैक्स में ऋण वितरण वसूली में करोड़ों रुपये के घोटाला के आरोप

- अब विजिलेंस कमेटी भी करेगी, तीन सदस्यीय कमेटी गठित संवाद न्यूज एजेंसी हथीन। उटावड़ स्थित पैक्स ( प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी) में ऋण वितरण एवं वसूली में करोड़ों रुपए के घोटाले के लगाए गए आरोपों की जांच अब विजिलेंस कमेटी करेगी। अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देशों पर हथीन के उपमंडल नागरिक अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने जांच के लिए हथीन के डीएसपी रतनदीप बाली के साथ- साथ स्थानीय नायब तहसीलदार एवं खंड कृषि अधिकारी को शामिल कर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इस जांच समिति ने संबंधित पैक्स से रिकॉर्ड तलब किया है और कुछ रिकॉर्ड समिति ने ले भी लिया है। शिकायतकर्ता असरूद्दीन ने विजिलेंस और सीएम के पास भेजी शिकायत में आरोप लगाया था कि उटावड़ पैक्स का जो रिकॉर्ड ऑनलाइन किया गया है, उसमें 31 जनवरी 2022 तक पैक्स के सदस्यों को दिए गए कर्ज और जीएल बैलेंस सीट में 31 करोड़, 33 लाख, 67 हजार, 436 रुपए, 43 पैसे दिखाए गए हैं, जबकि इस तिथि में बैंक के पर्सनल लेजर बही खाता में 15 करोड़, 55 लाख, 47 हजार, 620 रुपए 52 पैसे दिखाए गए हैं। इससे पैक्स उटावड़ के सदस्यों को जो कर्जा दिया दिखाया गया है, उसके ऑनलाइन और लेजर खाते में 15 करोड़, 78 लाख, 19 हजार, 816 रुपये 23 पैसे का अंतर है। शिकायत के मुताबिक यह मामला अगस्त 2008 से अब तक चला आ रहा है। शिकायत में मांग की गई है कि एक अगस्त 2008 से 31 जुलाई 2022 तक सेल प्वाइंट आलीमेव, कोट, उटावड़, मलाई ,रूपडाका व गांव खिल्लुका के उन सभी कर्ज लेने वालों के कर्ज खातों की जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाए। जांच के दौरान ऋण आंकड़ों का मिलान कराया जाए। शिकायतकर्ता का आरोप था कि कर्मचारियों ने फर्जी लोन के चेकों को पर्सनल लोन लेजर में नहीं चढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार ने भी पैक्स की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है। एसआईटी के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। -------एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस कमेटी की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। जांच निष्पक्ष एवं बिना किसी दबाव के शीघ्र पूरी की जाए, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि टोंका निवासी असरूद्दीन की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय के माध्यम से उनके पास आई है। --------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: उटावड़ पैक्स में ऋण वितरण वसूली में करोड़ों रुपये के घोटाला के आरोप #AllegationsOfCroresOfRupeesScamInLoanDistributionRecoveryInUtavadPax #SubahSamachar