Noida News: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा रही सबसे खराब

-प्रदूषण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई 382 के स्तर पर पहुंच गयामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा।दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब श्रेणी में पाई गई। इसके बाद दिल्ली और नोएडा में वायु प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा रहा। जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बाकी शहरों से कम रहा। सोमवार को प्रदूषण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 382 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि वायु प्रदूषण की खराब स्थिति को दर्शा रहा है। इसी तरह से दिल्ली और नोएडा का एक्यूआई 333 और 330 रहा, जो कि करीब-करीब बराबर की स्थिति में था। फरीदाबाद का वायु प्रदूषण भी काफी खराब की श्रेणी में रहा। वहां एक्यूआई 314 रही। इसके अलावा गुरूगाम का एक्यूआई 283 रहा, जो कि अन्य शहरों से सबसे कम रहा।नोएडा के चार सेंटरों में सेक्टर-62 का एक्यूआई रात नौ बजे तक 387, सेक्टर-125 का 281, सेक्टर-1 का 289 और सेक्टर-116 का 360 रहा। आने वाले दिनों में दिल्ली-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के हालात और खराब श्रेणी में आने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा रही सबसे खराब #GreaterNoida'sAirQualityWorstInDelhi-NCR #SubahSamachar