गोल्फ कोर्स : निर्माण लागत 100 करोड़, फंड जुटाए केवल 26 करोड़

गोल्फ कोर्स : निर्माण लागत 100 करोड़, फंड जुटाए केवल 26 करोड़ अब तक हुए खर्च 21 करोड़, गोल्फ कोर्स की सदस्यता से जुटाने हैं 150 करोड़ एक हजार लोगों की सदस्यता का लक्ष्य, अब तक 770 लोग बनाए जा चुके हैं सदस्यसुशील पांडेयनोएडा। सेक्टर-151ए के निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स का काम पूरा करने में 100 करोड़ रुपये लगेंगे, लेकिन प्राधिकरण अब तक केवल 26 करोड़ ही फंड जुटाया है। इसमें से 21 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए सदस्य बनाकर फंड जुटाना है। गोल्फ कोर्स निर्माण के दौरान यह योजना बनाई गई कि प्राधिकरण इसकी सदस्यता से करीब 150 करोड़ जुटाएगा। इसमें से 100 करोड़ निर्माण कार्य में खर्च किया जाएगा। वहीं, 50 करोड़ अतिरिक्त बचत होगी, लेकिन वर्तमान समय तक प्राधिकरण ने 770 लोगों को सदस्य बनाकर 26.71 करोड़ की जुटा सका है।पहले चरण में 1000 लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले चरण में सदस्य बनने वाले लोगों में से कई ने 60 हजार रुपये देकर केवल पंजीकरण कराया है। उनसे अभी सदस्यता की आधी राशि लेनी बाकी है। प्राधिकरण ने ऐसे लोगों को नोटिस देकर सदस्यता की कुल राशि में से 50 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा है। इससे प्राधिकरण को करीब 10 करोड़ रुपये और मिलेंगे।---काम पूरा होने के तीन माह बाद देने होंगे आधी राशिजिन लोगों ने गोल्फ कोर्स की सदस्यता ली है। उनमें से अधिकांश ने आधी राशि सदस्यता लेने के दौरान जमा करा दी है। अब बची हुई आधी राशि गोल्फ कोर्स का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलने के तीन माह बाद जमा करनी है। ऐसे में केवल आधी राशि ही वर्तमान समय में उपलब्ध रहेगी। ---100 प्रतिशत राशि जमा करने वालों को ऑफरप्राधिकरण ने गोल्फ कोर्स में सदस्यता के लिए एकमुश्त 100 प्रतिशत राशि देने वालों को सेक्टर-38 के गोल्फ कोर्स में सप्ताह में चार दिन खेलने का ऑफर दिया है। प्राधिकरण की कोशिश है कि इस ऑफर के माध्यम से कुछ सदस्य एकमुश्त राशि जमा करेंगे। इससे निर्माणाधीन परियोजना को पूरा करने में मदद मिलेगी। ---पूरे पैसे नहीं आए तो प्राधिकरण को करनी होगी मददअगर सदस्यता से पूरे पैसे नहीं आए तो प्राधिकरण को अपने बजट से गोल्फ कोर्स के काम के लिए राशि जारी करनी होगी। अब तक के हालात से कुछ ऐसी ही संभावना दिख रही है।---अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा गोल्फ कोर्सअंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए गोल्फ कोर्स को बनाया जा रहा है। यहां 18 होल होंगे और इसकी लंबाई 7200 यार्ड तक होगी। इस काम दिसंबर 2023 तक पूरा होगा। यहां देश-विदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलने आएंगे। गोल्फ कोर्स के निर्माण का कार्य 25 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसका क्षेत्रफल करीब 113 एकड़ है। ---आम जनता के लिए 10 लाख की सदस्यतागोल्फ कोर्स की सदस्यता लेने के लिए सामान्य व्यक्ति को 10 लाख रुपये देने होंगे। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को छह लाख और राज्य सरकार के कर्मचारियों को तीन लाख रुपये देने पड़ेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोल्फ कोर्स : निर्माण लागत 100 करोड़, फंड जुटाए केवल 26 करोड़ #ConstructionCost100Crores #FundRaisedOnly26Crores #SubahSamachar