Noida News: बहरीन में बिखरेगी यूपी के उत्पादों की चमक

बहरीन में बिखरेगी यूपी के उत्पादों की चमक22 से 30 दिसंबर तक मनामा में ऑटम फेयर-2022 का होगा आयोजनप्रदेश के खास उत्पादों की ब्रांडिंग और व्यापार बढ़ाने का मिलेगा मौकामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। कोरोना महामारी के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण बेपटरी कारोबार को संभालने की कवायद की जा रही है। बहरीन के मनामा में 22 से 30 दिसंबर तक ऑटम फेयर-2022 का आयोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद ने राज्य के 35 जिलों के खास उत्पादों प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। ऑटम फेयर के माध्यम से एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत अलग-अलग जिलों के उत्पादों की ब्रांडिंग और व्यापार को बढ़ावा का मौका दिया जाएगा।गौतमबुद्ध नगर के उद्योग उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि बहरीन में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में जिले के उद्यमी भी शामिल होंगे। इससे यहां के निर्यातकों को अंतराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। यूक्रेन और रूस युद्ध की वजह से निर्यातकों के ऑर्डर होल्ड पर हैं। ऐसे में इस प्रदर्शनी से उद्यमियों को व्यापार के नए अवसर हासिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑटम फेयर बहरीन का सबसे बड़ा और लोकप्रिय कंज्यूमर प्रोडक्ट शो है, जहां विश्वभर से अलग-अलग देश अपने पवेलियन स्थापित करेंगे। कला, शिल्प, वस्त्र, फैशन एक्सेसरीज, घरेलू साज-सज्जा, लेदर, कांच के उत्पादों के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट, टॉय आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले की यूपी पवेलियन में प्रदेश के 35 जिलों की निर्यातक इकाइयों को स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां निर्यातक अपने उत्पादों को बेहरीन ही नहीं बल्कि ऑटम फेयर में शामिल हो रहे विभिन्न देशों के आगंतुकों के सामने पेश कर सकेंगे। उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के साथ उनकी रिटेल बिक्री का मौका भी दिया जाएगा। साथ ही, यह फेयर खरीदारों-विक्रेताओं के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने का अहम मंच भी बनेगा।इन जिलों को किया शामिलउत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के उपायुक्त उमेश चंद्र के पत्र के अनुसार गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, बाराबांकी, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, जालौन, हाथरस, हापुड़, गोरखपुर, कानपुर, फर्रू खाबाद व आजमगढ़ जिलों के निर्यातकों को आमंत्रित किया गया है।किस जिले की क्या खासियतगौतमबुद्धनगर - रेडिमेड गारमेंटलखनऊ - चिकनकारी एवं जरी जरदोजीवाराणसी - साड़ी मुरादाबाद - पीतल उत्पादफिरोजाबाद - कांच उत्पादगाजियाबाद - अभियांत्रिकी सामग्रीकानपुर - एल्युमिनियम बर्तन व चमड़ा उत्पादमेरठ - खेल सामग्रीमिर्जापुर - कालीनमुरादाबाद - धातु शिल्प

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बहरीन में बिखरेगी यूपी के उत्पादों की चमक #UPProductsWillShineInBahrain #SubahSamachar