Hisar News: दूसरे दीक्षांत समारोह में लुवास ने दी 475 डिग्रियां 24 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड

हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में 475 विद्यार्थियों को डिग्री तथा 24 को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। एचएयू के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित इस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यह उपाधियां प्रदान की। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दीक्षांत समारोह को संबंधित करते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक में नए-नए अनुसंधानों से मानवता की भलाई का कार्य प्रशस्त होगा। नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बनें।उन्होंने छात्रों से अपने नैतिक मूल्यों का निर्वहन करने तथा अपने चरित्र को सदा उच्च स्तर पर रखना होगा। व्यक्ति के जीवन में चरित्र सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लुवास की ओर से चलाये जा रहे पशु नस्ल सुधार कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि 24 में से 16 लड़कियों ने मेडल जीते हैं। दीक्षांत समारोह से पहले अतिथियों ने परिसर में स्थापित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने जनवरी 2016 से अब तक विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न पशुओं व पक्षियों की हरधेनु ,हरनाली व हारलेय प्रजातीय विकसित की हैं। इन सभी तकनीकों को प्रदेश के किसानों तक पहुंचाने के लिए विस्तार शिक्षा निदेशालय सतत प्रयासरत है। महिलाओं को पशुपालन की आधुनिक गतिविधियों का ज्ञान देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जल्द ही भिवानी के बहल, कैथल के क्योड़क, झज्जर के लकड़ियां गांव में हरियाणा पशुविज्ञान केंद्र शुरु होंगे। अभी हिसार कैंपस के अलावा करनाल व महेंद्रगढ़ में क्षेत्रीय कार्यालय काम कर रहे हैं। श्रेष्ठ बनने के लिए काम करें..हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशुपालन किसान व गांव के विकास से जुड़ा है। हरियाणा राष्ट्र में दूसरा सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है। प्रदेश को गायों में नस्ल सुधार के साथ-साथ पशुपोषण के लिए काम करें। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार किसान की आय बढ़ाने के लिए काम करें। पशुपालन में व्यापक संभावनाएं हैं। रिसर्च के क्षेत्र में नए काम करें। अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने के लिए प्रयास करें। अपने प्रदेश को दूध घी के भंडार से भरने के लिए काम करें।विदेश जाओ पर माता का कर्ज मत भूलो..स्थानीय निकाय एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नौकरी के लिए विदेश जाने में कोई दिक्कत नहीं है। अपनी धरती माता के प्रति कर्तव्य बोध , हमारी श्रद्धा हमेशा रहनी चाहिए। हमेशा अपने परिजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए। कृषि में पशुपालन का हिस्सा 50 प्रतिशत हो जाएगाकेंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कृषि का क्षेत्र विकास अपने चरम पर पहुंचने के बाद संकुचित हो रहा है। पशुपालन का क्षेत्र लगातार विस्तार ले रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में कृषि में पशुपालन का हिस्सा 24 प्रतिशत था। यह आज 31 प्रतिशत हो चुका है। हर साल एक प्रतिशत बढ़ रहा है। 15 साल में यह 50-50 हो जाएगा। कभी अपने मन में यह ख्याल न लाएं कि हम चिकित्सकों से कम हैं। अपने जीवन में कभी डिप्रेशन मत लेना कि हम एमबीबीएस नहीं कर पाए। हम उनका उपचार करते हैं जो अपनी तकलीफ बता भी नहीं सकते। केंद्र सरकार एक साल में दस लाख नौकरी देगी। चार लाख नौकरी दे चुके हैं। हरियाणा में नौकरी बिकती थी। अब मैरिट पर मिलती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: दूसरे दीक्षांत समारोह में लुवास ने दी 475 डिग्रियां 24 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड #InTheSecondConvocation #LuvasAwarded475DegreesAndGaveGoldTo24Students. #SubahSamachar