Noida News: धुंध के चलते दूसरे वाहन को बचाने की कोशिश में तालाब में गिरी कार

धुंध के चलते दूसरे वाहन को बचाने की कोशिश में तालाब में गिरी कार संवाद न्यूज एजेंसीझज्जर। दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में बुधवार रात करीब 8 बजे धुंध के चलते डीघल गांव में एक कार तालाब में गिर गई। जब कार तालाब में टूटी हुई दीवार के ऊपर से तालब में झुकी तो काफी मशक्कत के बाद पिछले दरवाजे से चालक कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसके कार से बाहर निकलने के बाद कार तालाब में गिर गई। जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को तालाब से बाहर निकलवाया।बुधवार की रात के समय एक कार चालक नवीन अपनी कार को गांव के तालाब के पास वाली सड़क से अपने गंतव्य पर जा रहा था। वहीं गांव के स्टेडियम के पास सड़क मार्ग संकरा होने के कारण व सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइटों के कारण कार चालक ने अपनी कार को एक साइड में करना चाहा तो। उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और तालाब की दीवार टूटी होने के कारण कार तालाब की तरफ झुक गई और कार का अगला हिस्सा पानी के अंदर चला गया। चालक ने कार से निकलने के लिए काफी मशक्कत की कुछ देर बाद जब कार अगला हिस्सा पानी में डूबने के कारण जब अगले दरवाजे नहीं खुल पाए तो चालक पिछले दरवाजे से निकलकर बाहर आया। घटना की थोड़ी देर बाद ही चालक के आखों के सामने कार पूरी तरह से पानी में डूब गई। सुबह जब ग्रामीण इस सड़क मार्ग से गुजर रहे थे तो उन्होंने तालाब में डूबी हुई कार को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को निकलवाने के लिए क्रेन को बुलवाया गया। पहले ग्रामीणों के बीच कार में चालक व अन्य सवारी की साथ डूबने की सूचना फैली हुई थी, लेकिन कार चालक जब वहां पहुंचा तो सभी ने राहत की सांस ली। कार को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार को तालाब से निकाला गया। इस दौरान तालाब के पास ग्रामीणों के काफी भीड़ लग चुकी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Noida News: धुंध के चलते दूसरे वाहन को बचाने की कोशिश में तालाब में गिरी कार #NA #SubahSamachar