Noida News: रेलवे पटरी पर मिला दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संवाद न्यूज एजेंसीगन्नौर। गढ़ी झंझारा फाटक के पास दिल्ली-पानीपत रेलवे मार्ग पर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव मिला है। मृतक की पहचान सफियाबाद के रहने वाले संजय (45) के रूप में हुई है। संजय दिल्ली जल बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। संजय के परिजनों ने उसकी हत्या होने की आशंका जताई है। मृतक के बेटे ऋतिक ने बताया कि उनके पिता की साथ नौकरी करने वाली महिला के साथ रुपयों का लेन-देन था। महिला को करीब 33 लाख रुपये उधार दिए थे। करीब 16 लाख रुपये का अभी भी लेनदेन बचा था। ऋतिक ने बताया कि महिला ने फोन कर पिता को रुपये देने के लिए गन्नौर बुलाया था। रविवार शाम को उसके पिता नरेला से ट्रेन में सवार होकर गन्नौर आए थे, लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटे। बाद में उन्हें पता चला कि उनके पिता का शव गढ़ी झंझारा फाटक के पास पड़ा है। ऋतिक को शक है कि उसके पिता की हत्या की गई है। वहीं जीआरपी ने संजय के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुशी का माहौल बदला मातम मेंसंजय के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अश्वनी है और छोटा बेटा ऋतिक है। 16 फरवरी को दोनों बेटों की शादी है। संजय अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में व्यस्त चल रहे थे। संजय रविवार को सोनीपत अपने मामा के यहां शादी का कार्ड देने आए थे। जिसके बाद वह ट्रेन से वापस लौट गए था, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने परिजनों से रुपये लाने की बात कह कर नरेला से ट्रेन में गन्नौर आए थे। रविवार रात उनका शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। जिसके बाद से उनके घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।पोस्टमार्टम के बाद प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संजय की टक्कर से मौत हुई है। मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। शव का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।-सुरेश कुमार, चौकी प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस फोटो 39: संजय का फाइल फोटो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat haryana



Noida News: रेलवे पटरी पर मिला दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका #Sonipat #Haryana #SubahSamachar